कुछ बातें जिनके बारे में हम सोचते नहीं, लगता है कि शायद वे होंगी भी नहीं. या फिर हम देखकर भी कुछ हैरान कर देने वाली बातों से अनजान रहते हैं. जानिए ऐसे ही कुछ दिलचस्प फैक्ट्स-
1. खरगोश और तोता अपनी गर्दन पीछे मोड़े बिना भी पीछे की चीजों को देख सकते हैं.
2. अंतरिक्ष में जाने के बाद मनुष्य की लंबाई बढ़ जाती है. इसके लिए गुरुत्वाकर्षण जिम्मेदार होता है.
3. भले ही आपको हिप्पोपोटामस भारी-भरकम जानवर लगता हो लेकिन जब बात भागने की आती है तो वो इंसानों से ज्यादा तेज दौड़ सकता है.
4. आंख बंद किए बिना छींकना असंभव है.
5. मधुमक्खियां किसी भी खाने-पीने वाली चीजों का स्वाद अपने पैरों से पता करती हैं.
6. करीब 2000 पौधों का उपयोग मनुष्य खाने के लिए करते हैं.
7. ओलंपिक खेल के दौरान खिलाड़ी बहुत कम मात्रा में कॉफी पीते हैं. कॉफी में कैफिन होता जिसके खिलाड़ियों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है क्योंकि इससे खेल पर असर पड़ता है.