कॉलेज की सुहानी यादों में खास जगह रखते हैं टीचर्स. बाद में किसी की डांट याद आती है या किसी टीचर की दी गई कोई सीख हमेशा साथ चलती है. वैसे, कुछ खास तरह के टीचर्स हर किसी की जिंदगी का हिस्सा रहते हैं. हमने ऐसे ही टीचर्स की एक लिस्ट तैयार की है. आप भी पढ़ें और कहें कि अरे ये तो मेरे वही वाले टीचर हैं...
1. कभी छुट्टी न लेने वाले टीचर: 'अरे आज भी ये सर आए हैं, ये कभी ऑफ क्यों नहीं लेते. कभी तो फ्री पीरियड दिया करें.' वह भले ही अपना काम शिद्दत से करते हों लेकिन राेज आने वाले टीचर्स उस समय तो आपको कभी पसंद नहीं आते होंगे. वैसे, एेसा साेचने वाले आप अकेले नहीं है, बल्कि हम सभी किसी एक टीचर की रेगुलर अटेंडेंस से परेशान रहे हैं.
2. सख्त अनुशासन वाले टीचर: खामोश... यह उनका पसंदीदा डायलॉग होता है और ज्यादा अनुशासन पसंद करने वाले ऐसे किसी न किसी टीचर से सभी अपनी स्टूडेंट लाइफ में परेशान होते हैं. उनके डर की वजह से क्लास से निकलना मुश्किल होता था और वह भी पढ़ाने से ज्यादा ध्यान अपने छात्रों की गतिविधियों पर देते थे.
3. एक ही बात को दुहराने वाले टीचर: आप इनकी बातों को सुनकर बोर हो चुके होंगे. एक ही कहानी उन्होंने आपको बार-बार सुनाई होगी. आपको इनकी कहानियां सुनते समय ऐसा लगता होगा कि पास में किसी ने टेप रिकॉर्डर रख दिया हो.
4. टॉपिक से भटकने वाले टीचर: मुझे याद है कि एक बार क्लास का माहौल काफी गंभीर था, किसी कठिन सवाल पर डिस्कशन हो रहा था. हमें पता था कि शेक्सपियर की हिरोइनें हमारे शिक्षक की सबसे बड़ी कमजोरी हैं. बस वहीं से किसी ने पूछ दिया 'सर, अगर ऑथेलो में डेस्डिमोना नहीं मरती तो कितना अच्छा होता.' बस फिर क्या था समय समाप्त होने तक सर उसी पर बोलते रहे.
5. क्लूलेस टीचर: कुछ ऐसे टीचर भी आपकी जिंदगी में आए होंगे, जिनके मूड के बारे में पता लगाना सबसे मुश्कल काम होगा. ऐसे टीचर किस बात पर खुश होंगे और किस बात पर नाराज यह एक टॉप सीक्रेट की तरह ही था.और तो और पढ़ाते समय भी कई बार वह कंफ्यूज ही नजर आते थे.
5. द ग्रेट स्टोरी टेलर: कुछ शिक्षक स्कूल में ऐसे भी होते हैं, जिनके पास कहानियों का भंडार होता है. वो आपकी किसी भी समस्या को कहानी के माध्यम से सुलझाते हैं. कहानी खत्म होने पर पता चलता है कि उस कहानी से आपकी समस्या दूर हो गई है. साइंस के भारी सूत्रों को भी कहानी के माध्यम से बताकर उसे आसान करने की क्षमता उनमें होती है.
6. जल्द चिड़चिड़ाने वाले टीचर: आप इनके सवालों का जवाब कितना भी सुधारकर क्यों न दें ये आपकी बात पर बहुत जल्द चिड़चिड़ाने लगते हैं. आपको बातों को सुनकर हमेशा ये अपना बाल खुजलाना शुरू कर देंगे. आपके स्कूल-कॉलेज टाइम में बहुत कम ऐसे मौके आए होंगे जब इन्होंने आपको कुछ भी अच्छा कहा हो.
7. रॉकस्टार टीचर: इस टाइप के टीचर हर स्टूडेंट्स को जरूर मिले होंगे. इनके पास आपकी हर समस्या का समाधान होता है. ये हर काम करने में माहिर होते हैं. स्कूल या कॉलेज के सारे प्रोग्राम में ये ऐसे दिलचस्पी लेते हैं, जैसे उनके घर का प्रोग्राम हो. इनकी सबसे खास बात यह होती है कि ये काफी फ्रेंडली होते हैं अौर स्कूल या कॉलेज से निकलने के बाद बहुत याद भी आते हैं.