उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) का दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए राजभवन से हरी झंडी मिल गई है. इस बार दीक्षांत समारोह में 70 हजार स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी.
कार्यक्रम में एटॉमिक एनर्जी कमीशन के पूर्व चेयरमैन और पदम विभूषण से सम्मानित प्रो. अनिल काकोदकर शामिल होंगे. उन्होंने दीक्षांत समारोह में आने के लिए सहमति दे दी है.
यूपीटीयू हर दीक्षांत समारोह में विशिष्ट व्यक्तियों को मानद उपाधि से सम्मानित करता है. संभावना है कि इस वर्ष प्रो. काकोदकर को मानद उपाधि देकर यूपीटीयू सम्मानित करेगा. समारोह में राज्यपाल रामनाईक के साथ-साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हो सकते हैं.
यूपीटीयू के कुलपति प्रो. आरके खांडल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में बीटेक, एमबीए, एमटेक, बीफॉर्मा, एमफॉर्मा, बीआर्क समेत पीएचडी के 70 हजार छात्रों को डिग्री दी जाएगी.
कुल 15 वर्गों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.