चीन के स्टूडेंट्स को बेहतरीन प्रदर्शन के चलते विश्व रैंकिंग में टॉप पर रखा जाता है. लेकिन हाल ही में चीन के 8 हजार स्टूडेंट्स को अमेरिकी स्कूलों से बाहर निकाल दिया गया है.
एक अमेरिकी एजेंसी के सर्वे के अनुसार 57 फीसदी स्टूडेंट्स खराब एकेडमिक परफॉर्मेंस और एग्जाम में नकल करते पकड़े जाने के चलते निकाले गए हैं. एग्जाम में नकल करते पकड़े जाने वाले स्टूडेंट्स का अनुपात पहले की तुलना में काफी बढ़ा है.
2013-14 में करीब 2 लाख 75 हजार छात्र अमेरिकी संस्थानों में पढ़ रहे थे, यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा थी.