टेलीविजन के दौर से पहले हमें खबरों से लेकर गाने सुनाने वाले ऑल इंडिया रेडिया का आज जन्म दिन है. आज AIR 81 साल का हो गया है.
साल 1936 में 8 जून को ऑल इंडिया रेडिया यानी कि
आकाशवाणी की सौगात मिली थी भारत को.
देश को पहली नौसेना देने वाले थे शिवाजी, जानिए कई अनसुनी बातें
भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई और कोलकाता
में साल 1927 में दो निजी ट्रांसमीटरों से हुई. 1930 में इसका
राष्ट्रीयकरण हुआ और तब इसका नाम भारतीय प्रसारण सेवा
या (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) रखा गया. 8 जून 1936
को इसका नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया और साल
1957 में आकाशवाणी के नाम से पुकारा जाने लगा.
जानें क्यों कहते हैं चैंपियंस ट्रॉफी को Mini World Cup
जिस तरह आज हर घर यहां तक कि हर हाथ, हर
मोबाइल में रेडियो की सुविधा है, वैसा उस जमाने में नहीं होता
था. उस जमाने में हर व्यक्ति रेडिया नहीं रख सकता था. तब
सिर्फ 3000 लोगों के पास ही रेडियो रखेने का लाइसेंस होता
था.
10 प्वाइंट्स में जानें तेलंगाना का इतिहास
आकाशवाणी के पास फिलहाल देशभर में 420 स्टेशन मौजूद हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि AIR 23 भाषाओं और 146 बोलियों में कार्यक्रम तैयार करता है. रेडियो प्रसारण देने वाले किसी भी दूसरे रेडियो के मुकाबले यह ज्यादा है.