scorecardresearch
 

#81YearsOfAIR इस दिन मिली थी भारत को आकाशवाणी की सौगात

टेलीविजन के दौर से पहले हमें खबरों से लेकर गाने सुनाने वाले ऑल इंडिया रेडिया का आज जन्म दिन है. आज AIR 81 साल का हो गया है.

Advertisement
X
आकाशवाणी
आकाशवाणी

Advertisement

टेलीविजन के दौर से पहले हमें खबरों से लेकर गाने सुनाने वाले ऑल इंडिया रेडिया का आज जन्म दिन है. आज AIR 81 साल का हो गया है.

साल 1936 में 8 जून को ऑल इंडिया रेडिया यानी कि आकाशवाणी की सौगात मिली थी भारत को.

देश को पहली नौसेना देने वाले थे शिवाजी, जानिए कई अनसुनी बातें

भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई और कोलकाता में साल 1927 में दो निजी ट्रांसमीटरों से हुई. 1930 में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ और तब इसका नाम भारतीय प्रसारण सेवा या (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) रखा गया. 8 जून 1936 को इसका नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया और साल 1957 में आकाशवाणी के नाम से पुकारा जाने लगा.

जानें क्यों कहते हैं चैंपियंस ट्रॉफी को Mini World Cup

जिस तरह आज हर घर यहां तक कि हर हाथ, हर मोबाइल में रेडियो की सुविधा है, वैसा उस जमाने में नहीं होता था. उस जमाने में हर व्यक्त‍ि रेडिया नहीं रख सकता था. तब सिर्फ 3000 लोगों के पास ही रेडियो रखेने का लाइसेंस होता था.

Advertisement

10 प्वाइंट्स में जानें तेलंगाना का इतिहास

आकाशवाणी के पास फिलहाल देशभर में 420 स्टेशन मौजूद हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि AIR 23 भाषाओं और 146 बोलियों में कार्यक्रम तैयार करता है. रेडियो प्रसारण देने वाले किसी भी दूसरे रेडियो के मुकाबले यह ज्यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement