scorecardresearch
 

9 कहावतें जो आपको अंग्रेजी बोलने में मदद करेंगी

अच्छी अंग्रेजी बोलना सभी चाहते हैं और इसके लिए आपको Proverbs यानी कहावतों का ज्ञान भी होना चाहिए. यहां बता रहे हैं ज्यादा प्रयोग में आने वाली कहावतों के बारे में :

Advertisement
X
Proverb
Proverb

Advertisement

कहावतों का प्रयोग हिंदी या अपनी मातृभाषा में आप हर दिन करते होंगे. इनकी खासियत यह होती है कि यह बड़ी-बड़ी से बड़ी बातों को सीधे एक वाक्य में समझा देती हैं और इंग्लि‍श में भी कई दिलचस्प कहावते हैं.

अगर आप इस भाषा पर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं तो जानें खूब प्रयोग में आने वालीं इंग्लि‍श की कुछ कहावतों के बारे में :

1. The Pen is Mightier than the Sword: किसी मुद्दे पर पूरी दुनिया को प्रभावित करने के लिए शब्द और विचार शारीरिक शक्ति और हथियारों से ज्यादा प्रभावी होते हैं.

2. When the Going gets Tough, the tough get going: जो लोग मजबूत इरादों वाले होते हैं वे विपरीत परिस्थितियों में हार नहीं मानते. वे चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और कठिन परिश्रम से उनको  परास्त भी करते हैं.

Advertisement

3. A Picture is Worth a thousand Words: चित्र संवेदनाओं को शब्दों से ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकता है.

4. Beggars Can't Be Choosers: अगर आपको किसी से मदद चाहिए तो उसके लिए आप अपनी शर्तें नहीं रख सकते हैं. आपको उसके कहे अनुसार ही काम करना होगा.

5. Too many Cooks Spoil the Broth: जब बहुत सारे लोग किसी एक मुद्दे पर अपनी राय रखने लगते हैं तो मामला और उलझ जाता है.

6. You can't judge a book by its cover: कुछ चीजें जैसे दिखती हैं, वैसी होती नहीं हैं. इसलिए किसी भी चीज की बाहरी सजावट से उसके गुण व अवगुण नहीं देखे जा सकते हैं.

7. The Grass is always Greener on the other side of the hill: लोग उन चीजों को ज्यादा बेहतर मानते हैं जो उनकी पहुंच से बाहर होती हैं.

8. Absence Makes the heart grow fonder: कभी-कभी दूरियां भी अच्छे रिश्तों के लिए जरूरी होती है. दूरियां लोगों को एक-दूसरे के और भी नजदीक लाती हैं.

9. Thers's no Such thing as a Free Lunch: दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता. मुफ्त दी जाने वाली चीजों में हमेशा किसी न किसी का स्वार्थ छुपा हुआ रहता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement