scorecardresearch
 

ओडिशा का 9 वर्षीय बच्चा जाएगा इंग्लैंड, ब्रिटिश गॉट टैलेंट का बनेगा हिस्सा...

ओडिशा प्रांत में रहने वाले 9 वर्षीय अभिषेक साहू का अद्भुत कारनामा. देश में ड्रम बजाते-बजाते वे अब होंगे ब्रिटिश गॉट टैलेंट का हिस्सा...

Advertisement
X
Abhishek Sahoo
Abhishek Sahoo

Advertisement

कहते हैं कि होनहार वीरवान के होत चिकने पात और भविष्य में बड़ा काम करने वालों के लक्षण बचपन में ही दिखने लग जाते हैं. भारत के ओडिशा प्रांत के कटक जिले में रहने वाले अभिषेक साहू के लक्षण भी कुछ ऐसे ही हैं. वे महज 9 वर्ष के हैं और चौथी क्लास में पढ़ते हैं. उनकी छोटी उम्र के बावजूद उन्हें ब्रिटेन के मशहूर टीवी शो 'ब्रिटिश गॉट टैलेंट' के लिए चयनित किया गया है. वे ड्रम वादक हैं. वे अब भारत की सरजमीं पर परफॉर्म करने के अलावा ब्रिटेन में परफॉर्म करके पूरी दुनिया के दर्शकों को अपना फैन बनाएंगे.

हिंदी, अंग्रेजी, ओड़िया, पंजाबी और चाइनीज गानों पर देते हैं ताल...
गौरतलब है कि अभिषेक साहू नामक इस बच्चे की उम्र महज 9 साल है. एक ऐसी उम्र में जब बच्चे अपनी पैंट तक नहीं बांध पाते. ठीक उसी उम्र में अभिषेक देश और विदेश की भाषाओं में बनने वाले गीतों पर अपने ड्रम से ताल दे रहे हैं. इसके अलावा हम आपको बता दें कि वे 3 साल की उम्र से ही ड्रम बजा रहे हैं.

Advertisement

जीत चुके हैं 30 से अधिक अवॉर्ड...
अभिषेक इस छोटी उम्र में अपने स्कूली कार्यक्रमों में तो परफॉर्म करते ही हैं. साथ ही वे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने पर सम्मानित भी किए जा चुके हैं. उन्हें हाल ही में भुवनेश्वर में संपन्न हुए कार्यक्रम में राज्यस्तरीय सम्मान भी मिला है. इतना ही नहीं वे अपनी इनामी राशि में से कुछ हिस्सा जरूरतमंद बच्चों के लिए भी डोनेट करते हैं.

ब्रिटिश गॉट टैलेंट का बनेंगे हिस्सा...
अभिषेक के ऐसे परफॉर्मेंस की धूम ओड़िशा से होते हुए पूरे देश में तो फैल ही रही थी, मगर इस बीच उन्हें ब्रिटेन से भी बुलावा आ गया है. वे ब्रिटिश गॉट टैलेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए 6 नवंबर को रवाना होंगे.

Advertisement
Advertisement