scorecardresearch
 

96 साल की महिला ने दी परीक्षा, अभी भी है पढ़ने-लिखने में रूचि

केरल में साक्षरता प्रतिशत को लेकर आयोजित की गई परीक्षा में एक 96 साल की महिला ने भाग लिया और यह महिला इस उम्र में भी पढ़ने-लिखने में रूचि ले रही हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

केरल में 96 साल की एक महिला ने साक्षरता परीक्षा में भाग लिया है. यह परीक्षा केरल राज्य साक्षरता मिशन की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें नागरिकों की साक्षरता की जांच की गई थी. कार्तियानी अम्मा नाम की यह महिला भी 40440 लोगों में से एक थीं, जिन्होंने 5 अगस्त को हुई इस परीक्षा में हिस्सा लिया.

बताया जा रहा है कि कार्तियानी अम्मा चेप्पाड राजकीय एलपी स्कूल में परीक्षा में बैठी थीं. पढ़ने-लिखने को प्रेरित इस बुजुर्ग महिला ने छ महीने पहले राज्य साक्षरता मिशन के एक कार्यक्रम में नामांकन कराया था. उनकी पढने और लिखने में बहुत रुचि थी.

महाराष्ट्र: राहुल जाधव बने मेयर, कभी ऑटो चलाकर करते थे गुजारा

इस परीक्षा में 100 अंकों के सवाल पूछे गए थे, जिसमें लिखने, पढ़ने और गणित की समझ की जांच की गई थी. वहीं परीक्षा में कई जेलों के कैदियों ने भी हिस्सा लिया था. मिशन की प्रेस रिलीज के अनुसार पलक्कड़ जिले के 11683 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.

Advertisement

खुद से पढ़ाई पर नहीं खर्चा 1 रुपया, जानें- कैसे ये शख्स बना IAS ऑफिसर

इन परीक्षार्थियों में एससी वर्ग के 2420 उम्मीदवार और एसटी वर्ग के 946 उम्मीदवार भी शामिल थे. बता दें कि केरल में साक्षरता मिशन अक्षरालक्षम नाम का अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य केरल में 100 फीसदी साक्षरता करना है. 

Advertisement
Advertisement