यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC इस साल सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए 980 पदों को भरेगी.हालांकि इस साल करीब 200 सीट्स की कमी हुई है. पिछले साल यूपीएससी ने इस एग्जाम के जरिए 1209 सीटें भरी थीं.
नहीं बन पा रहे IAS, IPS...तो प्राइवेट नौकरी दिलाएगी UPSC
अभी जो 980 सीटों को भरे जाने की बात कही गई है, उसमें बदलाव भी हो सकता है.
कौन से एग्जाम लेता है UPSC
ये उन एग्जाम्स की सूची है जिसे यूपीएससी लेता है-
- सिविल सर्विसेज एग्जाम
- इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन
- इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन
UPSC की परीक्षा में सफलता के लिए रणनीति बदलें हिंदी माध्यम के छात्र: एक्सपर्ट
- कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन
- नेशनल डिफेंस एकेडमी एग्जामिनेशन
- नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन
- कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन
- स्पेशल क्लास रेलवे ट्रेनी
- इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/इंडियन स्टेटिसटिकल सर्विस एग्जामिनेशन
- कम्बाइंड जियोसाइंटिस्ट एंड जियोलॉजिस्ट एग्जामिनेशन
- सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्सेज (असिसटेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन
खबर ये भी है कि केंद्रीय कार्मिक विभाग एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसमें UPSC समेत सभी केंद्रीय सार्वजनिक भर्ती अभिकरण में शामिल होने वाले छात्रों का पूरा ब्योरा रहेगा. इसमें उनकी सभी जानकारियां और उनके वे अंक होंगे जो उन्होंने इन परीक्षाओं में प्राप्त किए हैं. फिर इस पोर्टल के जरिए निजी क्षेत्र की कंपनियां उपयुक्त उम्मीदवारों से सीधे संपर्क कर सकेंगी.