उसे पता नहीं था कि उसके प्यार को स्वीकार ना करना उसे कितना भारी पड़ जाएगा. ये घटना साउथ वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर इलाके की है. उस दिन जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा बाहर जा रही थी तो उस पर ब्लेड से हमला किया गया.
ऐसा बताया गया है कि लड़का लंबे वक्त से छात्रा को परेशान कर रहा था, एकतरफा प्यार को स्वीकार नहीं करने की वजह से आरोपी ने इस अपराध को अंजाम
दिया है.
ब्लेड से घायल हुई स्टूडेंट के चेहर पर काफी टांके लगाए गए हैं. पुलिस के शुरुआती छान-बीन में यह मामला एक एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है. स्टूडेंट डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के लिए सुबह करीब 11 बजे घर से निकली थी, जब वह उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंची तो एक लड़के ने उसके चेहरे के दांयी तरफ ब्लेड मार दिया.
फिलहाल, अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.