scorecardresearch
 

एक सफल बिजनेस वूमेन जो कभी बिजनेस जर्नलिस्ट थीं...

विशाखा तलरेजा एक बिजनेस जर्नलिस्ट रही हैं और आज वह एक सफल युवा उद्यमी हैं. पढ़ें उनके संघर्ष और सफलता की कहानी...

Advertisement
X
Vishakha Talreja
Vishakha Talreja

Advertisement

कहा जाता है कि इंसान को अपने पसंदीदा काम की शुरुआत में यदि कम पैसे भी मिलें तो उसे उस काम में लगे रहना चाहिए. क्या पता कब कोई आइडिया क्लिक कर जाए और आप फर्श से अर्श पर पहुंच जाएं. कभी बिजनेस बीट कवर करने वाली विशाखा तलरेजा को काम के लिए हॉस्पिटैलिटी और ट्रेवल के लोगों के संपर्क में रहना पड़ता था. वह कई सालों तक उनसे इंटरैक्ट करती रहीं, स्टोरी निकालती रहीं और इसी बातचीत के दौरान उन्हें लगा कि वे भी अपना कुछ शुरू कर सकती हैं. उन्होंने 'द होटल एक्सप्लोरर' की शुरुआत की. एक ऐसा होटल डिस्कवरी प्लेटफॉर्म जिसमें रिव्यूज, होटल ट्रेंड्स और डील्स जैसे फीचर्स हैं.

जर्नलिज्म ने की ढेर सारी मदद...
विशाखा कहती हैं कि वे खुशकिस्मत रहीं कि बतौर जर्नलिस्ट वो ढेरों उद्यमियों से मिलीं. इससे उन्हें ऐसे उद्यमियों की सफलता-असफलता और संघर्ष के बारे में जानने-सुनने का मौका मिला. उन्होंने पिछले साल अगस्त में द होटल एक्सप्लोरर की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने तमाम बुटिक प्रॉपर्टीज को इंट्रोड्यूस किया है. विशाखा कहती हैं कि ये 'छिपे हुए रत्न' हैं. इस बीच अल्टरनेट अकोमोडेशन ऑप्शंस काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और ट्रेवलर्स भी एक्सपेरिमेंटल स्टे की तलाश में हैं.

Advertisement

इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट से एंटरप्रेन्योर तक का सफर...
विशाखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के बहुप्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. उसके बाद वह इकोनॉमिक्स टाइम्स के फीचर टीम के साथ जुड़ीं. उसके बाद वे अलग-अलग मीडिया संस्थानों में बिजनेस रिपोर्टर की भूमिका में भी रहीं. उन्होंने प्रभु चावला के साथ भी लंबे समय तक काम किया. उन्होंने प्रभु चावला को बढ़ती उम्र के बावजूद टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के प्रति जुनूनी देखा. इन सारी चीजों को देखते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखने का निर्णय लिया.

विशाखा आज एक सफल और उभरती हुई उद्यमी हैं और हम उनकी खुशी से कहीं अधिक खुश हैं...

Advertisement
Advertisement