scorecardresearch
 

एक मशीन ऐसी भी, नमकीन पानी से निकाल लेती है नमक...

नमकीन जल से नमक और पानी को अलग-अलग करने के लिए एक सोलर डिवाइस भारत में लॉन्च किया जा चुका है. जानें क्या है यह डिवाइस...

Advertisement
X
Desaline machine
Desaline machine

Advertisement

एक तरफ जहां पूरे भारत में पीने के पानी की किल्लत चल रही हो. लोग पैक्ड वाॅटर बॉटल्स लेने के लिए मजबूर हों. वहीं दूसरी तरफ भारत में ही गैब्रियल दियामंती ने सोलर पावर्ड सैलाइन वाॅटर प्यूरिफायर बना कर एक नई शुरुआत की है. ये वाॅटर प्यूरिफायर नमकीन पानी में से नमक को अलग करने का काम करते हैं.

इस डिवाइस की कीमत 50 डॉलर से भी कम है. Eliodomestico नामक यह डिवाइस अपसाइड डाउन कॉफी पर्कोलेटर की तरह काम करता है. इस डिवाइस की वर्किंग के लिए सिर्फ सूरज की रोशनी की जरूरत होती है.

इस डिवाइस में डिसैलाइनेशन दो सेरेमिक पीसेस की मदद से होता है, जो एक-दूसरे के ऊपर स्थित होते हैं. सूरज की रोशनी कंटेनर को गर्म करती है जिसकी वजह से पानी भाप बन कर उड़ जाता है और दूसरे हिस्से में जाकर जमा होता है. नमक अलग हो जाता है और पीने लायक पानी जमा हो जाता है.

Advertisement

इस डिवाइस को चलाने के लिए किसी बैटरी, ईंधन या बिजली की जरूरत नहीं पड़ती. यह डिवाइस रोज लगभग 5 लीटर पानी साफ कर सकता है.

Advertisement
Advertisement