scorecardresearch
 

जब चौथी क्‍लास की बच्‍ची ने कलाम से पूछा था 'आप कैसे बने इतने महान'?

देश के 11वें राष्ट्रपति, वैज्ञानिक, शिक्षक, फिलॉसफर कलाम ने कहा था कि  'जिस दिन सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए, मान लीजिए आप कामयाब हो गए'.

Advertisement
X
बच्‍चों के साथ कलाम
बच्‍चों के साथ कलाम

Advertisement

देश के 11वें राष्ट्रपति, वैज्ञानिक, शिक्षक, फिलॉसफर कलाम ने कहा था कि  'जिस दिन सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए, मान लीजिए आप कामयाब हो गए'. वो ऐसे शख्स थे, जिनकी कितनी ही बात युवाओं को प्ररित करती हैं.

पर आज हम आपको उनकी ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपको सक्‍सेसफुल बना देगी. ये किस्‍सा जुड़ा है क्‍लास 4 की एक बच्‍ची से.

40 यूनिवर्सिटीज ने जिन्‍हें डॉक्‍ट्रेट की उपाधि दी, उस कलाम को सलाम

जी हां, एक बार कलाम किसी इवेंट पर गए. जब वे वहां बोलने लगे तो एक बच्‍ची मंच पर पहुंची और उनसे पूछा, 'आप इतने महान कैसे बन गए.'

कलाम साहब ने उसका सवाल रिपीट किया तो सभी हंसने लगे.

फिर कलाम साहब ने बच्‍ची से पूछा, 'तुम किस क्‍लास में पढ़ती हो'.

बच्‍ची ने जवाब दिया, 4TH

Advertisement

'तुम्‍हारा जीवन में क्‍या सपना है'

'मैं सिंगर बनना चाहती हूं'.

इसके बाद ठहाकों का दौर,

फिर कलाम ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि वे इतने महान कैसे बने. ये सब रिलेटिव टॅर्म्‍स हैं. पर वो मानते हैं कि हर किसी का एक सपना जरूर होना चाहिए.

जानें, राष्ट्रपति भवन से अपने साथ क्या-क्‍या ले गए प्रणब मुखर्जी

फिर उन्‍होंने बच्‍ची को अपने साथ ये बोलने को कहा,

I Must Have A Dream

I Must Continuously AcquireKnowledge

Hard Work

Perseverance

Not Afraid Of Problems

स्‍कूल जाने से पहले बेचते थे अखबार, खंभे के नीचे बैठकर करते थे पढ़ाई

लास्‍ट में कलाम ने कहा कि अगर आप इन बातों को फॉलो करोगे तो आपको सक्‍सेस मिल ही जाएगी.

बता दें कि आज कलाम साहब को दुनिया को अलविदा कहे 2 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में जिंदा हैं.यंग जनरेशन के लिए प्रेरणा कहलाने वाले अब्दुल कलाम को दुनिया 'मिसाइल मैन' के नाम से जानती है.

 

Advertisement
Advertisement