एक होता है समंदर, अल्हड़, बेतहाशा, निर्बद्ध और न जाने क्या-क्या. जहां तक नजरें जा सकती हों. समंदर का वितान खत्म ही नहीं होता. उसी समंदर के सीने पर दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज Harmony of the Seas अपने पहले सफर के लिए निकल चुका है.
1. इस जहाज में वो तमाम सुविधाएं हैं जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. इसे आप समंदर पर तैरता हुआ महल भी कह सकते हैं.
2. इस जहाज को बनाने में $1 बिलियन का कुल खर्च हुआ है.
3. इसमें कुल 6,410 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं.
4. इस बेहतरीन जहाज पर कुल 2,747 कमरे और सुइट मौजूद हैं.
5. इस जहाज की लंबाई कुल 1,188 फीट है. चार फुटबॉल के मैदान के बराबर की लंबाई.
6. इस जहाज पर कुल 2,100 कर्मचारी हैं. ये सारे कर्मचारी 80 अलग-अलग मुल्कों से ताल्लुक रखते हैं.
7. इस जहाज के भीतर 23 स्वीमिंग पूल और वॉटर बॉडी मौजूद हैं. कुल भार 23 लाख लीटर.
8. इस जहाज पर साउथैम्पटन से नीदरलैंड्स के रोटरडम का किराया 35,000 रुपये है.