हिमाचल प्रदेश में एक छात्रा ने बुलेट ट्रेन का मॉडल तैयार किया है, जिसका राष्ट्रीय-स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया है. एक स्कूल अधिकारी ने शुक्रवार यह जानकारी दी.
हमीरपुर जिले के नादाउं के नजदीक सुधियाल के एक सरकारी स्कूल की 10 कक्षा की छात्रा शिल्पा ने बुलेट ट्रेन का मॉडल तैयार किया, जो समान छोर वाले चुंबकों के चुंबकीय विकर्षण पर आधारित है.
स्कूल के प्रिंसिपल ओम प्रकाश ने बताया कि इस मॉडल को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला और अब इसे दिल्ली में 6-8 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इनोवेशन इन साइंस परस्युट फार इंस्पायर्ड रिसर्च (इंस्पायर) प्रदर्शनी में पेश किया जाएगा.
शिल्पा ने बताया, 'मॉडल मेरे प्रगतिशील विचार पर आधारित है. अब मैं इसके तकनीकी रूप से सुधार पर ध्यान दे रही हूं.'
इंस्पायर केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक कार्यक्रम है.