scorecardresearch
 

'सुपर 30' के सफल छात्र को आमिर खान ने दी बधाई

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले 'सुपर 30' के छात्र ब्रजेश कुमार सरोज को फिल्म अभिनेता आमिर खान ने बधाई दी और उन्हें आर्थिक सहायता की पेशकश की है.

Advertisement
X
Aamir Khan
Aamir Khan

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले 'सुपर 30' के छात्र ब्रजेश कुमार सरोज को फिल्म अभिनेता आमिर खान ने बधाई दी और उन्हें आर्थिक सहायता की पेशकश की है.

Advertisement

'सुपर 30' आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था है. इस संस्था में गरीब तबके के छात्र ही प्रशिक्षण लेते हैं. आमिर ने सरोज को फोन कर बधाई दी. सरोज ने कहा, 'मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि आमिर खान ने मेरी सफलता पर मुझे बधाई दी और मदद की पेशकश की. सरोज ने 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सफलता का श्रेय आनंद सर को जाता है.'

आनंद ने कहा, 'यह बहुत अच्छा संकेत है कि प्रसिद्व हस्तियां वंचित वर्ग के छात्र की सफलता में रुचि ले रहे हैं. यह उनके लिए काफी प्रेरणादायक होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवक को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित भी किया है.'सरोज के पिता सूरत में एक कपड़ा मिल में मजदूर हैं. उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.

Advertisement

वहीं, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी आनंद की प्रशंसा करते हुए फेसबुक पर लिखा है,' आनंद पूरी योजना के साथ आगे बढ़ने वाले व्यक्ति हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आनंद एक 'ब्रांड' बन चुके हैं.' केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने भी 'सुपर 30' की सफलता के लिए आनंद को टेलीफोन कर बधाई दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी सरोज को बधाई और आर्थिक मदद का आश्वासन दे चुके हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने सरोज की आईआईटी फीस मांफ करने की घोषणा कर दी है.

इनपुट: IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement