आमिर खान की आने वाली फिल्म 'पीके' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अपनी हर फिल्म में कुछ नया करने वाले आमिर खान ने इस फिल्म में भी कुछ नया किया है. जी हां, इस फिल्म के पोस्टर में दिखा है आमिर का 'न्यूड' अवतार.
फिल्म के पोस्टर में आमिर अपने शरीर को सिर्फ एक ट्रांजिस्टर से ढके नजर आ रहे हैं. आमिर ने इस पोस्टर को गुरुवार देर रात ट्वीट किया और अपने प्रशंसकों से उनकी राय जाननी चाही.
आमिर अपनी फिल्मों के प्रमोशन भी बिलकुल अलग अंदाज में करने के लिए जाने जाते हैं. साल 2008 में आई फिल्म 'गजनी' के प्रमोशन के लिए आमिर नाई बने नजर आए थे. बताया जा रहा है कि आमिर ने 'पीके' के प्रमोशन के लिए भी कुछ नया करने का सोचा है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ ऐसे पोस्टर्स इस्तेमाल किए जाएंगे जिसमें आमिर खान अपने प्रशंसकों से बातें करेंगे.What do you think guys? Tell me fast... butterflies in my stomach!!! pic.twitter.com/7391fCreHU
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 31, 2014
कबड्डी के लिए एक साथ आए आमिर और शाहरुख
हमेशा की तरह दर्शकों को आमिर की इस फिल्म का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर खान के अलावा संजय दत्त, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं.