scorecardresearch
 

AAP सरकार का आदेश, 'डीटीसी कर्मचारियों को जल्द मिले बकाया वेतन'

दिल्ली सरकार ने सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) को आदेश दिया कि वो डीटीसी कर्मचारियों की बकाया सैलेरी जल्द से जल्द चुकाए. सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब डीटीसी कर्मचारियों ने निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) को आदेश दिया कि वो डीटीसी कर्मचारियों की बकाया सैलेरी जल्द से जल्द चुकाए. सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब डीटीसी कर्मचारियों ने निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था.

Advertisement

डीटीसी कर्मचारियों को इस साल फरवरी से सैलेरी नहीं मिली है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यातायात मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को ये आदेश दिया कि जिन डीटीसी कर्मचारियों को उनकी सैलेरी अब तक नहीं दी गई है, उन्हें जल्द से जल्द इस बाबत भुगतान किया जाए.

डीटीसी ने बीते कुछ वक्त से जिन स्टाफ को सैलेरी नहीं दी है, उनमें ड्राइवर, डिपो स्टाफ और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं. इससे पहले डीटीसी कर्मचारी एसोसिएशन इस बाबत विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया था.

Advertisement
Advertisement