scorecardresearch
 

दिल्ली में बनेगी इनोवेटिव यूनिवर्सिटी

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में इनोवेटिव यूनिवर्सिटी बनाने की योजना बनाई है ताकि सभी युवाओं को शहर में ही जॉब मिल सके.

Advertisement
X
Manish Sisodia
Manish Sisodia

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में इनोवेटिव यूनिवर्सिटी बनाने की योजना बनाई है ताकि सभी युवाओं को शहर में ही जॉब मिल सके.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि युवाओं को इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल एजुकेशन पूरी करने के बाद नौकरी मिले. आप सरकार दिल्ली को शिक्षा का केंद्र बनाना चाहती है और क्रांतिकारी तरीके से व्यवस्था को बदलना चाहती है.

प्राइवेट नौकरी के लिए पढ़ें

सिसोदिया ने  सीआईआई के दिल्ली प्रदेश के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवकों को इनोवेशन और प्रोफेशनल कोर्स देने के लिए मैं दिल्ली में इनोवेटिव वोकेशनल यूनिवर्सिटी बनाने की योजना बना रहा हूं. हालांकि मंत्री ने कहा कि यह परियोजना अभी बहुत शुरूआती स्तर पर है और अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत जारी है.

सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी केवल दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज है, लेकिन हम इसका और विस्तार नहीं कर सकते. आर्ट्स विषयों के लिए हमारे पास केवल आईपी यूनिवर्सिटी है, लेकिन वहां भी ऐसी ही स्थिति है. इसलिए ऐसी इनोवेटिव यूनिवर्सिटी बनाने की जरूरत है. योजना के अनुसार इस यूनिवर्सिटी में प्रमाणपत्र, डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement