आम आदमी पार्टी अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वो दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में कमी को पूरा करने के लिए नए स्कूल और कॉलेज खोलेगी. यही नहीं स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए पार्टी काफी योजनाएं भी शुरू करेगी.
पार्टी ने घोषणा पत्र में कहा है कि 500 नए स्कूल और 20 नए कालेज खोलने के अलावा पार्टी उच्च शिक्षा गारंटी योजना शुरू करेगी. इससे स्टूडेंट्स को सरकार का गारंटर बनाते हुए बिना कुछ गिरवी रखे बैंकों से रिण लेने में मदद मिलेगी.
आपको बता दें कि केजरीवाल था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और तब अमीर लोग भी अपने बच्चों को पढ़ने के लिए सरकारी स्कूलों में भेजना शुरू करेंगे.