scorecardresearch
 

अभिजीत चक्रवर्ती बने जाधवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति

जाधवपुर यूनिवर्सिटी अंतरिम कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती को यूनिवर्सिटी का पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त कर दिया गया है.

Advertisement
X
Abhijit Chakrabarty
Abhijit Chakrabarty

जाधवपुर यूनिवर्सिटी अंतरिम कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती को यूनिवर्सिटी का पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त कर दिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि चक्रवर्ती को विश्वविद्यालय से हटाए जाने की मांग की जा रही थी. शौविक भट्टाचार्य के कुलपति के पद से इस्तीफे के बाद भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी), हावड़ा के प्रोफेसर चक्रवर्ती को अक्टूबर 2013 में जाधवपुर यूनिवर्सिटी का अंतरिम कुलपति बनाया गया था.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी के आदेश के मुताबिक, चक्रवर्ती को पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त किया गया. पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और कुलाधिपति के सचिव विवेक कुमार के आदेश में कहा गया, 'कुलाधिपति (त्रिपाठी) को प्रासंगिक कानूनों की शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती को जाधवपुर यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाते हुए खुशी हो रही है.'

इधर, यूनिवर्सिटी के छात्र 17 सितंबर से चक्रवर्ती को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र पिछले महीने  एक छात्रा से हुई कथित छेड़छाड़ की स्वतंत्र जांच कराने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे छात्रों की  पुलिस से पिटाई कराने के विरोध में चक्रवर्ती को हटाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

छात्रों के अलावा, यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर, पूर्व छात्र, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी सहित कई राजनेता भी पुलिस को छात्रों की पिटाई के आदेश देने के खिलाफ चक्रवर्ती को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस और राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी, दोनों ने पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई या उन पर लाठीचार्ज की बात से इंकार किया है.

Advertisement
Advertisement