15 साल के अभिजीत सरकार की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, वो भारत में हो रहे फीफा अंडर- 17 विश्व कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल हैं. बहुत कम लोगों को मालूम है कि फुटबॉल का ये उभरता सितारा एक मामूली परिवार से ताल्लुक रखता है.
अभिजीत का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ. वह बंगाल के हुगली जिले के बंडेल अंचल के रहने वाले हैं. उनके पिता हरेन सरकार हाथ गाड़ी पर सामान ढोने का काम करते हैं. दिनभर की कमाई से परिवार का गुजारा चलता है.
अभिजीत की मां हाउस वाइफ हैं और अक्सर बीमार रहती हैं. घर का खर्चा ठीक-ठाक चलता रहे इसके लिए अभिजीत के पिता बीड़ी बनाने का भी काम करते हैं.
बचपन से ही फुटबॉल का खेलने का शौक
अभिजीत को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का शौक था. लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह फुटबॉल सीखने के लिेए कोचिंग ले सकें. पिता ने उनके हुनर को पहचाना और तंगी के बावजूद फुटबॉलर बनाने की ठान ली.
अभिजीत ने फुटबॉल अपने दोस्तों के साथ खेलकर ही सीखा है. जो भी उनका खेल देखता वह दंग रह जाता. अपने बेहतरीन खेल की वजह से उन्हें जिला और राज्य लेवल पर खेलने का मौका मिला. वह कई सालों तक टाटा अकादमी की टीम के लिए खेलें.
अभिजीत की मेहनत और खेल के प्रति जुनून की वजह से आज उन्हें भारतीय फुटबॉल टीम में स्ट्राइकर के तौर पर जगह मिली. भारतीय टीम में उनकी जर्सी का नंबर 10 है.
फीफा अंडर- 17 विश्व कप दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हो रहा है.