scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी से मिला एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय महामंत्री श्रीहरी बोरिकर के नेतृत्व में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात की.

Advertisement
X

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय महामंत्री श्रीहरी बोरिकर के नेतृत्व में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल की ईरानी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई. प्रतिनिधिमंडल ने स्मृति ईरानी को देश के सबसे युवा मानव संसाधन विकास मंत्री बनने पर उन्हें बधाई भी दी गई.

इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र विरोधी चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (एफयूपी) को समाप्त करने के लिए उनके मंत्रालय की सकारात्मक पहल हेतु धन्यवाद भी दिया.

Advertisement

मानव संसाधन विकास मंत्री के कार्यालय में हुई इस मुलाकात में देश के विभिन्न शैक्षिक मुद्दों व समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंपा.

इस दौरान उच्च शिक्षा की वित्त व्यवस्था, राज्य विश्वविद्यालयों को केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के अनुरूप वित्तीय सहयता शिक्षा का व्यापारीकरण रोकने हेतु केन्द्रीय कानून, शिक्षा निधि तथा भारतीय शिक्षा विकास बैंक का गठन, नई व्यापक शिक्षा नीति की आवश्यकता, महिला शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार भारतीय शिक्षा सेवाओं की शुरुआत पर चर्चा हुई.

इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के शिक्षा विकास हेतु विशेष प्रयास हो, छात्र संघ चुनाव, शिक्षकों की नियुक्ति ऐसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल क्षेत्रीय संगठन मंत्री उप्र-उत्तराखंड धर्मपाल सिंह ने बताया कि मानव संसाधन मंत्री से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई और उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा उठाए गये मुद्दों को ध्यान से सुना. बातचीत के दौरान उन्होंने आश्वासन भी दिया कि प्रतिनिधिमंडल की बातों पर गौर किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement