दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने में महज चार दिन रह जाने के बीच 80 से अधिक शिक्षाविदों ने चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम में अपना समर्थन दिया और कहा कि विरोधी झूठे और भ्रमित दुष्प्रचार फैला रहे हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में शिक्षाविदों ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके बाहर से भ्रमित लोगों की मुट्ठीभर जमात नये पाठ्यक्रम शुरू करने की प्रक्रिया को पटरी से उतार देने की कोशिश में लगी है. बयान में कहा गया है, 'हाल ही में कुछ शिक्षाविदों, स्वघोषित बुद्धिजीवियों और स्तंभकारों के काफी शोर-शराबे और अपनी राय देने के बाद इस हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी है.'
चार वर्षीय पाठ्यक्रम का समर्थन करने वाले इन शिक्षाविदों ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस बदलाव की प्रक्रिया के लिए सभी नियमों एवं विनियमों का पालन किया है.