scorecardresearch
 

CBSE के 'अकाउंटेंसी' पेपर ने भी छात्रों को किया परेशान

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास के पेपर इस बार छात्रों के लिए काफी मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. मैथ्स और पॉलिटिकल साइंस के बाद अकाउंटेंसी का पेपर देखकर भी स्टूडेंट्स परेशान दिखे.

Advertisement
X
CBSE Board Exam
CBSE Board Exam

सीबीएसई के 12th क्लास पेपर के बाद अकाउंटेंसी के पेपर ने भी छात्रों के लिए मुश्‍िकल खड़ी कर दी है. बीती 17 मार्च को जब स्टूडेंट्स अकाउंट्स का पेपर देने बैठे तो उन्हें पेपर अपेक्षा से ज्यादा बड़ा लगा. इसके अलावा अंग्रेजी और हिन्दी माध्यमों में भी कई विसंगतियां देखने को मिलीं.

Advertisement

सीबीएसई ने इस बात को लेकर आश्वासन दिया है कि इस मामले को सीबीएसई के फीडबैक के माध्यम से एक्सपर्ट कमिटी देखेगी. पेपर चेक करने से पहले नंबर देने की प्रक्रिया पर एक अध्यादेश लाया जाएगा.

जी.डी गोएन्का पब्लिक स्कूल की शिक्षिका रितु बख्शी इस मामले पर कहती हैं कि अकाउंटेंसी के तीन नंबर सेट का 11वां सवाल विरोधाभासी था. हिन्दी और अंग्रेजी वर्जन के सवाल एक दूसरे से मेल नहीं खाते. इस गलती के कारण सवालों के उत्तर बदल जाते हैं. ऐसे में दुविधा है कि कौन सा जवाब सही होगा और कौन गलत. छात्र भी पेपर खत्म होने के बाद बेहद मायूस दिखे.

Advertisement
Advertisement