scorecardresearch
 

एडम के वास्तविक काल का पता चला

मानव के पूर्वज एडम का वास्तविक काल अब तक सोचे गए काल से 9,000 वर्ष पहले था. इंग्लैंड के शेफील्ड विश्वविद्यालय और अमेरिका के हॉस्टन विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने अपने शोध से यह निष्कर्ष निकाला कि एडम और ईव ने आज से 2,09,000 साल पहले धरती पर विचरण किया था, जो पहले सोची हुई अवधि से भी अधिक पुरानी है.

Advertisement
X
मानव के पूर्वज एडम को लेकर अहम खोज
मानव के पूर्वज एडम को लेकर अहम खोज

मानव के पूर्वज एडम का वास्तविक काल अब तक सोचे गए काल से 9,000 वर्ष पहले था. इंग्लैंड के शेफील्ड विश्वविद्यालय और अमेरिका के हॉस्टन विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने अपने शोध से यह निष्कर्ष निकाला कि एडम और ईव ने आज से 2,09,000 साल पहले धरती पर विचरण किया था, जो पहले सोची हुई अवधि से भी अधिक पुरानी है.

Advertisement

शेफील्ड विश्वविद्यालय के इरान इलहाइक और हॉस्टन विश्वविद्यालय के डैन ग्रॉर ने एडम-ईव के वास्तविक का पता लगाने के लिए पारंपरिक जैविक मॉडल का इस्तेमाल किया.

इलहाइक ने कहा, 'हम कुछ अधिक निश्चितता के साथ कह सकते हैं कि आधुनिक मानव का प्रादुर्भाव आज से दो लाख से कुछ अधिक साल पहले अफ्रीका में हुआ.'

शोध पत्र 'यूरोपीयन जर्नल ऑफ ह्युमा जेनेटिक्स' में प्रकाशित आलेख में उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि एडम और ईव की कोई अकेली जोड़ी नहीं थी, बल्कि एक ही समय में अनेक एडम और ईव इस धरती पर विचरण कर रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement