scorecardresearch
 

शिक्षा को नया अर्थ देता है Add-on कोर्स

आप इन्हें बनावटी या फिर दिलचस्प, जो भी चाहे कह लें, पर यह अनोखे ऐड-ऑन कोर्स कॉलेज शिक्षा को एक नया अर्थ देते हैं. इनकी वजह से क्लासरूम में समय बिताना मौज-मस्ती से भरपूर हो जाता है. कुछ ऐसा ही रोचक ऐड-ऑन कोर्स है बॉलीवुड ट्यूंस.

Advertisement
X

आप इन्हें बनावटी या फिर दिलचस्प, जो भी चाहे कह लें, पर यह अनोखे ऐड-ऑन कोर्स कॉलेज शिक्षा को एक नया अर्थ देते हैं. इनकी वजह से क्लासरूम में समय बिताना मौज-मस्ती से भरपूर हो जाता है. कुछ ऐसा ही रोचक ऐड-ऑन कोर्स है बॉलीवुड ट्यूंस.

Advertisement

बॉलीवुड ट्यूंस
यह एक और सबूत है कि आखिर बॉलीवुड किस तरह एक ग्लोबल फेनोमेना बनता जा रहा है. 'द म्युजिक ऑफ बॉलीवुड' नाम के इस नए कोर्स को 2010 में यॉर्क यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए शुरू किया गया. इस कोर्स को अन्य कोर्स वाले छात्र भी वैकल्पिक विषय के रूप में चुन सकते हैं. यूनिवर्सिटी के लगातार बदल रहे पाठ्यक्रम में इस कोर्स की मांग अब भी बनी हुई है.

इस अनोखे कोर्स को शुरू करने में बड़ा योगदान प्रोफेसर सुंदर विश्वनाथन का था. वह दिखाना चाहते थे कि बॉलीवुड म्युजिक महज एक बड़ी पैकेजिंग नहीं, इसके अलावा भी इसमें काफी कुछ है. इस कोर्स का मकसद उस म्युजिक के लिए एक ग्लोबल पर्सपेक्टिव और समझ विकसित करना है, जिसने बरसों से विदेशियों और भारतीयों, दोनों को गहराई से प्रभावित किया है. इस कोर्स में लगातार लोकप्रिय हो रही इस शैली का विस्तृत विश्लेषण होता है.

Advertisement

इसमें म्युजिक के पीछे काम करने वाले लोगों, इसकी शुरुआत और विकास को शामिल किया गया है. इसमें यह परखा जाता है कि बॉलीवुड म्युजिक दुनियाभर में क्यों लोकप्रिय है?
बॉलीवुड डांस कोर्स विदेशों में लंबे समय से लोकप्रिय हैं. सो यू थिंक यू कैन डांस जैसे शो और बॉलीवुड की थीम पर आधारित कई परफॉर्मेंस से इनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ.

यॉर्क यूनिवर्सिटी का 'द म्युजिक ऑफ बॉलीवुड' भारतीय संगीत उद्योग की स्वीकृति के लिहाज से एक नए युग की शुरुआत जैसा है. ऐसे में आप अपने डांस शू पहनकर बॉलीवुड हिट्स को खंगालने के लिए तैयार हो जाएं.

Advertisement
Advertisement