scorecardresearch
 

अब TISS में ऐडमिशन के लिए जरूरी है आधार कार्ड

अब TISS में ऐडमिशन के लिए भारत सरकार ने जरूरी किए आधार कार्ड. बिना आधार कार्ड के नहीं हो पाएगा दाखिला.

Advertisement
X
Represenataional image
Represenataional image

Advertisement

मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (TISS) में ऐडमिशन के लिए अब भारत सरकार ने आधार कार्ड अनिवार्य कर दिए हैं.

जी हां, अगर आप TISS में ऐडमिशन लेने की सोच रहें है तो आपके पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है. बिना आधार कार्ड के आप TISS में ऐडमिशन नहीं ले पाएंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों को जारी किए गए एक सर्कुलर में TISS के रजिस्ट्रार, सी पी मोहन ने कहा कि, तीसरे सेमेस्टर में इंस्टीट्यूट ज्वाइन करने वाले छात्रों को 8 जून से पहले अपने बायो-मेट्रिक और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी.

फैसले का कारण

TISS के डायरेक्टर, एस पर्सुरमण ने बताया कि, ये फैसला इसलिए लिया गया है, जिससे कि छात्रों को सीधा भारत सरकार से मिलने वाले स्कॉलरशिप की जानकारी हमें मिल सके.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी सरकार स्कोलरशिप का पैसा सीधे छात्रों के अकाउंट में ट्रान्सफर कर देती है, जिसकी जानकारी बच्चे हमें नहीं देते और इसके चलते उन्हें इंस्टिट्यूट से भी फंड मिलता रहता है. आधार कार्ड की मदद से हम छात्रों के अकाउंट ट्रैक कर पाएंगे.’

दरअसल, पिछले साल इंस्टीट्यूट के प्रशासन ने बायो-मेट्रिक अटेंडेंस लागू किया था. लेकिन छात्रों के विरोध के चलते इसे वापस लेना पड़ा.

हालांकि इस साल TISS ने ये साफ़ कर दिया है कि 2017-18 सत्र से इंस्टीट्यूट में बायो-मेट्रिक अटेंडेंस लगेगी. साथ ही सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि जिन छात्रों ने इंस्टिट्यूट के सभी प्रोसिजर्स पूरे कर लिए हैं, उन्हें बायोमेट्रिक और फिंगरप्रिंट रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Advertisement
Advertisement