scorecardresearch
 

97 साल की उम्र में लिया कॉलेज में दाखिला, बन गया रिकॉर्ड

अगर आप ये सोचते हैं उम्र ज्यादा होने के बाद दोबारा पढ़ाई शुरू नहीं की जा सकती तो आप गलत हैं. क्योंकि पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती. बरेली के रहने वाले 97 साल के रिटायर्ड अफसर ने कॉलेज में दोबारा दाखिला लेकर नजीर पेश कर दी है...

Advertisement
X
97 साल की उम्र में लिया कॉलेज में दाखिला
97 साल की उम्र में लिया कॉलेज में दाखिला

Advertisement

पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती और पढ़ाई शुरू करने के लिए कभी देर नहीं होती. इसी की मिसाल हैं 97 साल के राज कुमार वैश्य, जो एक रिटायर्ड अफसर हैं.

आगरा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और कानून की पढ़ाई करने वाले राज कुमार वैश्य ने साल 2015 में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया. इस उम्र में पढ़ाई दोबारा शुरू करने वाले वो पहले व्यक्त‍ि हैं,‍ जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.

IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्‍लेसमेंट, 70 लाख का टॉप ऑफर

राज कुमार इकोनॉमिक्स में MA कर रहे हैं और इस साल उनका कोर्स पूरा हो जाएगा. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी वयस्क व्यक्त‍ि को वापस स्कूल में दाखिला लेता देखा गया है, पर इस उम्र में पढ़ाई शुरू करने का ऐसा मामला निश्च‍ित तौर पर पहली बार आया है.

Advertisement

लेकिन, ऐसा करने के पीछे राज कुमार का एक मकसद है. दसअसल, राज कुमार ने सिर्फ ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी और काफी लंबे समय से वो MA डिग्री हासिल करना चाहते थे, जो अब जाकर पूरा होने वाला है. वापस पढ़ाई की दुनिया में लौटने का उनका यह पहला कारण है.

IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्‍लेसमेंट, 70 लाख का टॉप ऑफर

राज कुमार ने दूसरा कारण बताते हुए कहा कि मैं यह जानना और समझना चाहता हूं कि हमारा देश गरीबी जैसी समस्या के खिलाफ लड़ने में क्यों फेल हो गया.

राज कुमार हालांकि साल 1938 में आगरा यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं और वहीं से उन्होंने कानून की पढ़ाई भी की. लेकिन परिवार की बढ़ती जिम्मेदारियेां की वजह से वो एमए नहीं कर सके. राज कुमार कहते हैं कि अब मैं अपने सपने को पूरा करने के बेहद करीब हूं.

ये हैं देश के अकेले ऐसे नागरिक, जिनके पास हैं 20 डिग्रियां

1 अप्रैल 1920 में जन्में राज कुमार वैश्य बरेली के रहने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement