जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिस्टेंस एजुकेशन में दाखिला लेने की तारीख को बढ़ा दिया है. पहले दाखिला लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर थी. वहीं, अब यह 30 नवंबर कर दी गई है.
यहां स्टूडेंट्स बैचलर डिग्री, एमए, सर्टिफिकेट कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं. यहां कुल 31 प्रोग्राम चलाए जाते हैं. दाखिला लेने की तारीख को दशहरे की छुट्टियों को देखते हुए बढ़ाया गया है.
दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स को जामिया डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर पर अपने मूल शैक्षणिक डॉक्युमेंट्स, उसकी फोटोकॉपी और फीस का ड्राफ्ट लेकर जाना होगा. उम्मीदवार www.jmi.ac.in से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.