अगले दो माह के भीतर ही DU में UG एडमिशन प्रक्रिया आरंभ हो सकती है.
B.Ed के लिए नेशनल एंट्रेंस-एग्जिट टेस्ट ला सकती है सरकार
आमतौर पर ये प्रक्रिया मई माह में आरंभ होती है पर इस साल DU ने इस प्रक्रिया को जल्दी आरंभ करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि ये एडमिशन एंट्रेंस बेस्ड करने पर विचार चल रहा है. सूत्रों की मानें तो अभी तक डीयू में जो कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती थी, उसकी जगह एंट्रेंस टेस्ट लेगा.
UP बोर्ड: 16 मार्च से शुरू होंगे 10वीं, 12वीं के पेपर
गौरतलब है कि एडमिशन पर बनी स्टैंडिंग कमेटी ने यह सुझाव वाइस चांसलर को दिया है. अगर ये सुझाव मान लिया जाता है तो इसे इसी साल से लागू कर दिया जाएगा.