इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी
(IIST), तिरुवनंतपुरम ने नोटिफिकेशन जारी कर
BTech कोर्स में आवेदन आमंत्रित किए हैं. छात्र
BTech कोर्स ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग, एवियोनिक्स और
5 वर्षिय डुअल डिग्री प्रोग्राम (Btech
MS/MTech) में एडमिशन ले सकते हैं.
BA की डिग्री के साथ IAS की तैयारी कराएगी यह यूनिवर्सिटी, एडमिशन शुरू
योग्यता
12वीं या इसके सामान्तर कोर्स में 75 प्रतिशत
पाने वाले छात्र यहां एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते
हैं. SC, ST और PD कैंडिडेट 65 प्रतिशत अंकों के
साथ आवेदन कर सकते हैं.
एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया
CBSE द्वारा आयोजित ज्वाइंट इंट्रेस
एग्जामिनेशन (Main) 2017 के आधार होगा
चयन
IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्लेसमेंट, 70 लाख का टॉप ऑफर
कैसे करें आवेदन
www.iist.ac.in पर जाकर आवेदन
करें.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने के लिए 12 जून 2017 आखिरी
तारीख है.