scorecardresearch
 

जामिया मिलिया में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन शुरू

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने 2013-14 सत्र के लिए स्नातक स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं केंद्रों पर उपलब्ध सभी व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए सूचना पुस्तिका एवं आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Advertisement
X

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने 2013-14 सत्र के लिए स्नातक स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं केंद्रों पर उपलब्ध सभी व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए सूचना पुस्तिका एवं आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Advertisement

अभ्यार्थी विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. विश्वविद्यालय परिसर में एम/एस जामिया लिमिटेड के काउंटर से भी सभी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र हासिल किए जा सकते हैं. विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा जून से शुरू होकर जुलाई तक चलेगी.

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:
बी.ए. (आनर्स), मास मीडिया राइटिंग इन हिंदी- 12 जून 2013
बी.ए. (ऑनर्स), होटन मैनेजमेंट, ट्रैवल एंड टूरिज्म- 12 जून 2013
बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस)- 13 जून 2013
बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड.)- नौ जुलाई 2013
बैचलर इन टेक्नोलॉजी (बी.टेक.)- नौ जुलाई 2013
बी.ए. एल.एल.बी. (ऑनर्स)- चार जून 2013
बैचलर इन आर्किटेक्चर (बी.आर्क.)- एक जून 2013
बैचलर इन फाइन आर्ट्स (बी.एफ.ए.)- 17 और 18 जून 2013
बैचलर इन फीजियोथेरेपी (बी.पी.टी.)- 26 जून 2013
बैचलर इन डेंटल सर्जरी (बी.डी.एस.)- 2 जुलाई 2013

Advertisement
Advertisement