पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. यूनिवर्सिटी ने स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए एंट्रेस परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है.
यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों को 15 से 20 जून के बीच एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करनी है. 15 जुलाई तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
पटना साइंस कॉलेज की प्रवेश परीक्षा 20 जून को, बीए प्रवेश परीक्षा 25 जून को और बीएन कॉलेज की बीएससी परीक्षा 19 जून को आयोजित की जाएगी. पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में मई के पहले हफ्ते से एडमिशन फॉर्म मिलने लगेंगे.