इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB), हैदराबाद ने मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन देने के लिए आवेदन जारी किया है. स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
इस कोर्स में आवेदन करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं, एक साल का कार्य अनुभव भी जरूरी है. नॉन-इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए टॉफेल, पीटीई और आईलेट्स का स्कोर जरूरी है.
इस कोर्स की कुल ट्यूशन फीस 17 लाख 50 हजार रुपये है. स्टूडेंट्स को करीब 8 लाख रुपये का अलग खर्च भी आएगा. यहां एडमिशन क्वालिफाइंग एग्जाम और जीमैट के स्कोर आधार पर दिया जाएगा.