जामिया मिलिया इस्लामिया की अर्जुन सिंह सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग में 21 जुलाई से एडमिशन शुरू होकर 20 अक्टूबर तक होगें. जामिया ने इस बार ओपन एजुकेशन प्रोसेस में कई बदलाव भी किए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 18 कोर्सेस में आवेदन कर सकते हैं. इस बार एडमिशन फॉर्म और प्रोस्पेक्ट्स की कीमत 400 रुपये होगी. इंटरनेट से फॉर्म डाउनलोड करने वाले स्टूडेंट्स को 100 रुपये की बचत होगी .
कैंडिडेट्स को इस फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट लगाकर सेंटर पर जमा करना होगा, जिसके बाद उन्हें प्रोविजनल एडमिशन मिल जाएगा.
इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट का सत्यापन करने के बाद एडमिशन पाने वालों की लिस्ट जारी करेगी.