दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पहली और केजी क्लास में एडमिशन शुरू हो गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 18 मार्च है. शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2015-16 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है.
सर्वोदय स्कूल में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में एडमिशन प्रोसेस के बाद 1 अप्रैल से छठी से 9वीं में एडमिशन शुरू होंगे. वहीं 10वीं के रिजल्ट घोषित होते ही 11वीं में शुरू हो जाएंगे. हालांकि सीट की उपलब्धता के आधार पर जिला उपशिक्षा निदेशक 1 से 26 अगस्त तक एडमिशन दोबारा शुरू कर सकते हैं. छठी से 9वीं तक के दाखिले 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक चलेंगे. आवेदन कराने की अंतिम तिथि 15 जून होगी.
इस बार एडमिशन फॉर्म में स्टूडेंट्स और स्टूडेंट्स के अलावा लिंग में ट्रांसजेंडर का भी विकल्प दिया गया है. जिन छात्रों की स्कूल से घर की अधिकतम तीन किलोमीटर की दूरी है, सिर्फ वे ही दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इतना ही नहीं, केजी की सीट के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2015 तक चार साल पूरी होनी चाहिए. इसके अलावा पहली कक्षा के लिए उम्र 31 मार्च 2015 तक पांच साल पूरी होनी चाहिए.