दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. इस बोर्ड में आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून है.
एनसीवेब में तीन साल बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम कोर्स की 6500 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि एनसीडब्ल्यूईबी में ग्रेजुएशन लेवल पर सिर्फ बीए और बीकॉम की पढ़ाई कराई जाती है. फॉर्म के साथ छात्राओं को किसी भी तरह का सर्टिफिकेट जमा नहीं करना होगा.
इस बोर्ड में एडमिशन के लिए सिर्फ लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं. फॉर्म चार केंद्रों पर मिलेंगे. स्टूडेंट्स सुबह 10 बते से 3 बजे तक फॉर्म ले सकते हैं. कालिंदी कॉलेज, पीजीडीएवी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज से छात्राएं फॉर्म ले सकती हैं.