मध्य प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के टीचिंग डिपार्टमेंट में संचालित एमएड, बीपीएड और एमपीएड कोर्स में एडमिशन अब ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा से होंगे. इसके विभाग ने इन सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दी है.अभी तक इन सभी कोर्सेस में क्वालिफाइंग एग्जाम के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट के माध्यम से प्रवेश दिए जाते रहे हैं. केवल बीएड कोर्स में ही एडमिशन के लिए विभाग दो साल से प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है.
प्रवेश परीक्षा एक व दो घंटे की होगी : एमएड की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 100 ऑप्शनल सवाल पूछे जाएंगे. बीपीएड का पेपर एक घंटे का होगा जिसमें 40 सवाल पूछे जाएंगे. एमपीएड का पेपर भी एक घंटे का होगा. इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे. फिटनेस टेस्ट 40 अंक और स्पोर्ट्स प्रोफिशियंसी टेस्ट 50 अंक के होंगे.
तीनों कोर्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा 3 मई को होगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी और 26 अप्रैल तक चलेगी.बीपीएड उम्मीदवारों को फिटनेस टेस्ट व एमपीएड के उम्मीदवारों का स्पोर्ट्स प्रोफिशियंसी टेस्ट 5 से 12 मई के बीच होगा। इन तीनों परीक्षाओं के रिजल्ट 20 मई को जारी किए जाएंगे. एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी.