scorecardresearch
 

DU में ECA के तहत एडमिशन शुरू

अगर आपको सिंगिंग, डांसिंग या डिबेट जैसी किसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटी में महारथ हासिल है तो डीयू की राह कुछ आसान हो सकती है. डीयू में दाखिले की दौड़ चल रही है.

Advertisement
X
डीयू
डीयू

अगर आपको सिंगिंग, डांसिंग या डिबेट जैसी किसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटी में महारथ हासिल है तो डीयू की राह कुछ आसान हो सकती है. डीयू में दाखिले की दौड़ चल रही है.

Advertisement

कॉलेजों में ईसीए यानी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी कोटे के तहत एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. ईसीए कोटे में छात्रों के लिये पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. हंसराज कॉलेज में ईसीए कोटे के तहत सिंगिंग ऑडिशन लिये गये. छात्रों ने भी एडमिशन के लिए जमकर सुर लगाये. दरअसल डीयू के कॉलेजों में स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटिज कोटे के लिए 5 पर्सेंट सीटें आरक्षित हैं.

तमाम कॉलेजों में स्पोर्ट्स ट्रायल पहले ही शुरू हो चुके हैं. अब हंसराज, हिंदू, मिरांडा समेत ज्यादातर कॉलेज में ईसीए की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. हालांकि ईसीए कोटे के तहत छात्रों की राह ज्यादा आसान नहीं होने वाली. ईसीए कंवेनर सोनल गुप्‍ता ने कहा, 'बुरा लगता है जब टैलेंटेड बच्‍चों को दाखिले के लिए मना करना पड़ता है, क्‍योंकि सीटें बहुत कम हैं.'

Advertisement
Advertisement