दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए दूसरी श्रेणियों की तरह इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) और डिस्वांटेज्ड ग्रुप (DG) के लिए भी ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस 1 जनवरी से शुरू होगी.
पहली बार EWS और DG ग्रुप में एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. सरकार ने सभी कैटिगरी के लिए कॉमन फॉर्म और मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किए हैं और अन्य दूसरी तरह की प्रक्रिया संबंधित स्कूल द्वारा देखा जाएगा.
एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी है. स्कूल एडमिशन की पहली लिस्ट 15 फरवरी और दूसरी लिस्ट 29 फरवरी को जारी करेंगे.
डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के अनुसार EWS और DG कैटेगरी का एडमिशन कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के द्वारा किया जाएगा. राइट टू एजुकेशन के तहत सभी प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीट EWS और DG कैटेगरी के लिए रिजर्व है.
इस कैटेगरी में एडमिशन की ज्यादा जानकारी के लिए डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन www.eduel.nic.in पर जाएं और वहां EWS/DG एडमिशन 2016-17 पर क्लिक करें. अंतिम रूप से एडमिशन बंद होने की तारीख 31 मार्च तय की गई है.