scorecardresearch
 

DU: नॉन कॉलेजिएट में एडमिशन के लिए 27 हजार से ज्‍यादा आवेदन

डीयू के नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में बीए और बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए इस बार 27 हजार से ज्‍यादा आवेदन भरे गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून 2015 थी.

Advertisement
X
students
students

डीयू के नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में बीए और बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए इस बार 27 हजार से ज्‍यादा आवेदन भरे गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून 2015 थी.

Advertisement

स्‍टूडेंट वेल्‍फेयर के डीन मलय नीरव ने एडमिशन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि NCWEB में इस बार 40902 एप्‍लीकेशन फॉर्म बिके थे, जिसमें 27176 फॉर्म सबमिट किए गए हैं.

यहां अंडरग्रेजुएट के लिए दो कोर्सेज बीए और बीकॉम कराए जाते हैं. नॉन कॉलेजिएट में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के चार कॉलेजों कालिंदी कॉलेज , एसपीएम कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज से आवेदन करते हैं .

नॉन कॉलेजिएट के हर केंद्र पर करीब 150 से ज्यादा सीटें है. इसकी सलाना फीस 3000 से ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement