डीयू के नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में बीए और बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए इस बार 27 हजार से ज्यादा आवेदन भरे गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून 2015 थी.
स्टूडेंट वेल्फेयर के डीन मलय नीरव ने एडमिशन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि NCWEB में इस बार 40902 एप्लीकेशन फॉर्म बिके थे, जिसमें 27176 फॉर्म सबमिट किए गए हैं.
यहां अंडरग्रेजुएट के लिए दो कोर्सेज बीए और बीकॉम कराए जाते हैं. नॉन कॉलेजिएट में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के चार कॉलेजों कालिंदी कॉलेज , एसपीएम कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज से आवेदन करते हैं .
नॉन कॉलेजिएट के हर केंद्र पर करीब 150 से ज्यादा सीटें है. इसकी सलाना फीस 3000 से ज्यादा है.