इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में लॉ के मास्टर कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया श्ाुरू हो चुकी है. इच्छुक छात्र 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को एडमिशन कॉमन लॉ एडमिशन (क्लैट) टेस्ट के आधार पर मिलेगा. इस कोर्स में एडमिशन लेकर छात्र मेरीटाइम लॉ में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.
योग्यता: 50 फीसदी अंको के साथ लॉ में बैचलर की डिग्री. क्लैट पास होना अनिवार्य है.
फीस: इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में एलएलएम की सालाना ट्यूशन फीस 1.75 लाख है.