जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में 2015-16 सत्र के तहत डायरेक्ट पीएचडी में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है. एडमिशन के लिए आवेदन पत्र भेजने की आखिरी तिथि 30 जनवरी है.
पीएचडी में स्टूडेंट्स को 13 अलग-अलग प्रोग्राम में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. इस बार छात्रों को पहली बार अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी आवेदन पत्र भरने का मौका मिलेगा.
स्टूडेंट्स जेएनयू की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स का एमफिल, एमटेक, प्री पीएचडी परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है वो आवेदन नहीं कर सकते हैं.
छात्रों को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड क्लचरल स्टडीज, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज, स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज, स्कूल ऑफ इंवायरमेंटल साइंसेज, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज, स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स, स्कूल ऑफ कंप्यूटेशनल एंड इंटरिग्रेटिव साइंसेज, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर द स्ट्डी ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस, सेंटर फॉर मोलीक्युलर मेडिसन और सेंटर फॉर संस्कृत स्टडीज प्रोग्राम में सीटों के हिसाब से एडमिशन का मौका मिलेगा.