अगर एडवेंचर्स आपकी हॉबी है और इस हॉबी में आप करियर बनाना चाहते हैं, तो राफ्टिंग आपके लिए बेहतर ऑप्शन हैं. उछलती-कूदती लहरों के बीच राफ्टिंग करना एक रोमांच पैदा करता है. बता दें, राफ्टिंग अमेरिका, स्विट्जरलैंड और कनाडा जैसे देशों से भारत आया यह रोमांचक खेल अब यूथ को लुभाने लगा है. यदि आप भी रोमांच के साथ-साथ पैसा कमाने की चाहते रखते हैं, तो ऐसे करें शुरुआत...
साहसी युवाओं के लिए रिवर राफ्टिंग में ढेरों करियर संभावनाएं हैं. आज इस कोर्स को संचालित करने वाले ढेरों संस्थान खुल गए हैं. ऐसे संस्थान 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स चलाते हैं. इन संस्थानों में सबसे पहले उम्मीदवारों की शारीरिक जांच की जाती है. उम्मीदवारों के साहस को परखने के लिए राफ्टिंग गाइड के साथ खतरनाक राफ्टिंग ट्रेक पर भेजा जाता है. इसमें सफल होने पर उसे प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है.
रिविजन के साथ इन बातों का रखें ध्यान, परीक्षा में आएंगे अच्छे मार्क्स
कैसे दी जाती है ट्रेनिंग?
ट्रेनिंग के दौरान उन्हें राफ्टिंग उपकरणों के प्रयोग के तरीकें समझाए जाते हैं. नदी के बहाव, गहराई, ढलान के साथ-साथ उसके खतरों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है. इसके अलावा ओवरनाइट रिवर टिप भी दी जाती है.
जॉब में चाहते हैं प्रमोशन, तो नए साल में काम में करें ये बदलाव
राफ्टिंग सीखने के बाद क्या करें?
राफ्टिंग की ट्रेनिंग हासिल करने के बाद यदि कोई चाहे तो खुद का राफ्टिंग स्कूल खोल सकते हैं. इसके अलावा राफ्टिंग गाइड बनकर टूरिस्ट को राफ्टिंग सिखाकर या करवाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान, कंपनियों की होती है ये डिमांड
इन संस्थानों से सीखें राफ्टिंग
- इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन, नई दिल्ली (Indian Mountaineering Foundation)
वेबसाइट: www.indmount.org/IMF/
- हिमालयन रिवर रनर्स, नई दिल्ली (Himalayan River Runners)
वेबसाइट: www.hrrindia.com