अमृता विश्व विद्यापीठम ने साल 2016 के लिए (AEEE) अमृता एट्रेंस एग्जामिनेशन इंजीनयरिगं एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है और इसे पास करने के बाद स्टूडेंट 4 साल के बीटेक प्रोग्राम में दाखिला लेते हैं.
यह यूनिवर्सिटी बंगलुरू, अमृतापुरी(कोल्लम) और एट्टीमडाई(कोयम्बटूर) कैंपसेस में डिग्री प्रोग्राम ऑफर करती है.
अधिक जानकारी के लिए लिंक: www.amrita.edu
AEEE 2016 की कंप्यूटर पर आधारित परीक्षाएं 17-19 अप्रैल, 2016
AEEE 2016 की पेन और पेपर पर आधारित परीक्षाएं 23 अप्रैल, 2016