12वीं की परीक्षा हो चुकी है और अब रिजल्ट आने वाले हैं. आपको भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होगा.
अच्छे और मनमाफिक कॉलेज में
एडमिशन इस बात पर निर्भर करता है कि
12वीं में आपके कैसे मार्क्स आएं हैं. लेकिन,
ये बात भी सच है कि हर बच्चे का कैलिबर
अलग-अलग होता है, इसलिए 12वीं में उनके
मार्क्स भी अलग होते हैं.
ऐसे में अगर आपको ऐसा लग रहा है
कि 12वीं में आपके अच्छे मार्क्स नहीं आएंगे
तो अपने प्लान 'बी' पर काम करें.
एविएशन यूनिवर्सिटी लाने वाली है एयर इंडिया
प्लान 'बी' में उन कॉलेजों और कोर्स में एडमिशन की योजना हो सकती है, जिनमें दाखिला पाने के लिए ज्यादा अंकों की जरूरत नहीं होती या यूं कहें कि 50 फीसदी या इससे कम अंकों में भी एडमिशन हो जाता है.
यहां कुछ ऐसे ही करियर ऑप्शन बता रहे हैं हम
1. फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्स
में 45 फीसदी औसत अंकों की जरूरत होती
है. हालांकि कुछ नामी फैशन डिजाइनिंग
इंस्टीट्यूट्स में एंट्रेंस टेस्ट भी होता है. पर वो
आप आसानी से निकाल सकते हैं.
2. फोटोग्राफी
अगर आपका जरा सा भी फोटोग्राफी
में इंटरेस्ट है तो आप फोटोग्राफी या
सिनेमाटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं. इसमें
भी कम अंकों में एडमिशन हो जाता है.
3. एक्टिंग, डांसिंग या म्यूजिक
अगर आपको लगता है कि आपमें ये
कला है तो इन क्षेत्रों में करियर बनाने का
विकल्प है आपके पास.
अनवरत योद्धा ज्योतिबा फुले के जन्म पर उन्हें याद करते हुए...
4. एयर होस्टेस
अगर आपके बातचीत करने का लहजा
अच्छा है तो आप फ्लाइट क्रू ज्वाइन कर
सकते हैं. इसके साथ ही आप करोस्पोंडेंस के
जरिये अपना ग्रेजुएशन भी पूरा कर सकते हैं.
5. ओक्यूपेशनल थेरेपी
साइंस से 12वीं पास करने वाले छात्रों
के पास ओकुपेशनल थेरेपी में करियर बनाने
का भी विकल्प है. बैचलर ऑफ ओकुपेशनल
थेरेपी करने के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स और
बायोलॉजी या बॉटनी और जुलॉजी सबसे जरूरी
है. 12वीं में 45 से 50 फीसदी अंक लाने वाले
छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
देश की पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले के जीवन की दस बातें
6. मास कम्युनिकेशन और मीडिया
आपके पास मास कम्युनिकेशन में
एडमिशन का विकल्प भी है. हालांकि इसमें
एडमिशन से पहले एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू
होता है.
7.स्पोर्ट्स में करियर
अगर आप किसी स्पोट्स में अच्छे हैं
तो आप अपना करियर खेल में भी बना सकते
हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने खेल में ही
अच्छा करियर बनाया है.