scorecardresearch
 

सत्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद किस देश में लगी है इमरजेंसी?

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरूरी है कि‍ अापके पास ताजा घटनाओं की पूरी जानकारी हो. तो इन सवालों से परखें कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है...

Advertisement
X
Current Affairs
Current Affairs

Advertisement

यदि आप भी रेगुलर पढ़ाई करने के साथ-साथ कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं. तो इन सारे सवालों के जवाब जरूर जान लें.

1. किस देश को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में मिजेल फ्री घोषित किया है?
a) ब्राजील
b) पाकिस्तान
c) चिली
d) पराग्वे

2. उस पूर्व भारतीय एथलीट का नाम क्या है जिसे ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब भारत गौरव अवार्ड से नवांजेगी?
a) गुरबचन सिंह रंधावा
b) मिल्खा सिंह
c) चांद राम
d) धरम सिंह उप्पल

3. उस देश का नाम बताएं जिसने हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा Amphibious एयरक्राप्ट लॉन्च किया है?
a) जापान
b) रसिया
c) मालदीव्स
d) चीन

4. किस शख्स को जुलाई 2016 में नेशनल म्यूजियम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?
a) अरविंद सिघल
b) अनिल सैनी
c) बुद्धा रश्मि‍ मणि
d) टी आर साहनी

5. किस राज्य सरकार ने जगन्नाथ मंदिर मैनेजमेंट में सुधार के लिए न्यायिक पैनल बनाए हैं?
a) तमिलनाडु
b) ओडिशा
c) गुजरात
d) केरल

Advertisement

6. सत्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद किस देश ने तीन माह का आपातकाल लगाया है?
a) इराक
b) लीबिया
c) तुर्की
d) ट्यूनिसिया

7. स्लीप रिवोल्यूशन नामक किताब किस लेखक की कृति है?
a) शेरी तुर्कले
b) शेरिल सैंडबर्ग
c) शॉन स्टीवेंसन
d) एरियाना हफींगटन

उत्तर:-
1- (a) ब्राजील
2- (b) मिल्खा सिंह
3- (d) चीन
4- (c) बुद्धा रश्मि मणि
5- (b) ओडिषा
6- (c) तुर्की
7- (d) एरियाना हफींगटन

 

Advertisement
Advertisement