संसद भवन पर आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरु का बेटा गालिब गुरु टॉप लिस्ट में आने के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ये लिस्ट है 10वीं बोर्ड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की.
गालिब गुरु ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड में 10वीं के एग्जाम में 95 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. बोर्ड की ओर से रविवार को जारी नतीजों में उसने 500 में 475 हासिल किए हैं. गालिब ने अंग्रेजी, मैथ्स, सोशल साइंस और उर्दू से परीक्षा दी थी, उसे सभी विषयों में ए वन ग्रेड मिले. हालांकि, इस परीक्षा का टॉपर ताबिश मंजूर है, जिसने 99.6 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ताबिश मंजूर को इस सफलता के लिए बधाई दी है.
Well done Tabish. Here's wishing you more success in the future. https://t.co/29VMnaDYC5
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) January 10, 2016
आपको बता दें कि अफजल गुरु को फांसी के बाद उनकी पत्नी तबस्सुम ने कहा था अब हमारा परिवार शांति के साथ बाकी जिंदगी जीना चाहता हैं. उस समय छोटे से गालिब ने कहा था वह डॉक्टर बनना चाहता है. उसने बताया था कि वह जब तिहाड़ जेल में अपने पिता से मिलने गया था तब उन्होंने उसे साइंस की किताब और एक पेन दिया था.
उत्तरी कश्मीर में सोपोर के रहने वाले गालिब गुरु की मां तब्बसुम ने उसकी पढ़ाई में कभी कोई कसर नहीं रखी. बताया जाता है कि वह चाहती हैं कि गालिब एक अच्छा इंसान बन नाम रोशन करे. उसके पिता अफजल गुरु ने मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी.