scorecardresearch
 

कलकत्ता यूनिवर्सिटी और जादवपुर यूनिवर्सिटी को मिला एक्सीलैंस का टैग

यूजीसी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी और जादवपुर यूनिवर्सिटी को 'यूनिवर्सिटी विद पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस' का टैग दिया है.

Advertisement
X
University of calcutta
University of calcutta

यूजीसी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी और जादवपुर यूनिवर्सिटी को 'यूनिवर्सिटी विद पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस का टैग दिया है. ये दोनों यूनिवर्सिटीज इससे पहले भी इस टैग में शामिल थे. करीब 15 यूनिवर्सिटीज को यह टैग प्रदान किया गया है.

Advertisement

दरअसल, बंगाल की सिर्फ इन दो यूनिवर्सिटीज को ही यह टैग दिया गया है. कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर सुरंजन दास ने कहा,' यूजीसी की तरफ से यह टैग मिलने के कारण हमें यूनिवर्सिटी का अगला प्लान तय करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने ने यह भी कहा, ' पिछले साल यूजीसी ने 'मोडर्न बायोलॉजी' के एरिया में ही इस योजना को मंजूरी दी थी मगर इस बार 'इंडिया लुकिंग इस्ट' को भी मंजूरी दी है.' दरअसल, UGC सेकेंड फेज के लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी को 60 करोड़ की राशि देगी. यह राशि 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2020 तक के लिए है.

Advertisement
Advertisement